Found this gazal on : https://aasvad.wordpress.com/2013/07/20/f-008/
Awesome gazal and the blog "aasvad" is very good as well.
यहाँ हर शख़्स हर पल हादिसा होने से डरता है |
खिलौना है जो मिट्टी का फ़ना होने से डरता है |
मेरे दिल के किसी कोने में इक मासूम-सा बच्चा,
बड़ों की देख कर दुनिया बड़ा होने से डरता है |
न बस में ज़िन्दगी इसके न क़ाबू मौत पर इसका,
मगर इन्सान फिर भी कब ख़ुदा होने से डरता है |
अज़ब ये ज़िन्दगी की क़ैद है, दुनिया का हर इन्सां,
रिहाई मांगता है और रिहा होने से डरता है |
–राजेश रेड्डी
Awesome gazal and the blog "aasvad" is very good as well.
यहाँ हर शख़्स हर पल हादिसा होने से डरता है |
खिलौना है जो मिट्टी का फ़ना होने से डरता है |
मेरे दिल के किसी कोने में इक मासूम-सा बच्चा,
बड़ों की देख कर दुनिया बड़ा होने से डरता है |
न बस में ज़िन्दगी इसके न क़ाबू मौत पर इसका,
मगर इन्सान फिर भी कब ख़ुदा होने से डरता है |
अज़ब ये ज़िन्दगी की क़ैद है, दुनिया का हर इन्सां,
रिहाई मांगता है और रिहा होने से डरता है |
–राजेश रेड्डी
No comments:
Post a Comment