लिखता यहाँ न paper कोई मसलों को सुलझाने को |
game है सारा paper का "मैं ऊँचा हूँ" दिखलाने को ||
क्या काम किया, किस तरह किया, मसला इससे सुलझा है?
किसको इससे फर्क यहाँ ? मैं आया हूँ बतलाने को ||
है क्या ये SCOPUS के अंदर, यही बात बतलाओ तुम |
citation हो जाए ज्यादा, नगर नगर चिल्लाओ तुम ||
मेरे नंबर जितने ज्यादा उतना ज्यादा ओहदा मेरा |
कूपमंडूक की महफ़िल में फिर उछल उछल इठलाओ तुम ||
बेहतर पालो वृक्ष घना सा ऐसे paper लिखने से |
कम से कम एक जगह बनेगी पंछी के चहकाने को ||
'सौरभ' अच्छा काम किया तो जग में माने जाओगे |
twitter पे क्या आये हो तुम रायता फैलाने को?
-- सौरभ जोषी
No comments:
Post a Comment